Thursday, November 6, 2008

Initiation

कहते हैं कोई भी काम शुरु करने से पहले लोग बहुत सोंचते है,उसका निष्कर्ष निकलते हैं की इसका परिणाम क्या होगा पर chand4ever एक ऐसी लड़की की आपबीती है जो कभी परिणाम सोच के कोई काम करती ही नहीं,उसकी लाइफ का बस एक ही funda है”कर्मण्ये बधिकरास्ते माँ फलेसु कदन्चनम” , मतलब की कौन जनता है की मरने के बाद लोगों का पुनर्जन्म होता भी है या नहींI जिंदगी सिर्फ़ एक बार मिली है दोस्त इसलिए जो अच्छा लगे बस वही करोI
बहुत सारे लोग बहुत सी कहानियाँ सुनते और सुनाते हैI chand4ever ने भी अपनी नानी माँ से बहुत सी कहानियाँ सुनी हैI कहानियों में चाँद है,चाँद पे रहने बाले चांदनगर का राजकुमार है और सभी इच्छाओं को पुरी करने बाली परियां है बहुत सारीI chand4ever ये सोंचती है की अगर चाँद उसे मिल जाए तो ये सारी चीजे उसकी ,चांदनगर,चांदनगर का राजकुमार,और ढ़ेर सारी इच्छाओं को पुरी करने बाली परियां भीI नानी माँ तो नहीं हैं पर वो चाँद जो कभी उन्होंने दिखाया अ़ब भी वैसा ही है जैसा किसी 5 साल के बच्चों की दुनिया में होता हैI
सब जानते हैं और वो भी जानती है की चाँद एक उपग्रह है और वहाँ कोई इस तरह की चीजें नहीं हुआ करती पर मन
कहाँ मानता हैI वो तलाशती है इसी दुनिया में अपना चाँद और ये दुनिया ही है उसका चांदनगर,और जो भी इस दुनिया में उसकी इच्छाओं पुरी करते है वो सब है उसके Angels I
Chand4ever है एक ऐसी सपनो की दुनिया जिसका हकीकत बाली दुनिया से सामना तो होता है पर अपने तरीके से वो इस दुनिया को ले जाती है अपने chand4ever की दुनिया मेंI
कहते हैं गलतिया इंसान से ही होती है, chand4ever भी एक ऐसी लड़की है जो गलतियां जान बुझ कर नहीं करती बस हो जाती हैI दोस्तों, अपने मन कि करना कोई क्रांति लाना नहीं है, कोई इनकलाब करना नहीं हैI ये तो बस अपने आप से प्यार करने जैसा हैI Discipline और Rule में फर्क होता है दोस्त, अनुशाषित होना जरूरी है पर गुलाम होना कहाँ की समझदारी हैI ये ब्लॉग किसी लेखक ने नहीं लिखा सो पढने से पहले अपना दिमाग कहीं किसी टेबल के नीचे छोड़ दे, आगे ईश्वर कि मर्जीI

No comments: